PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में यात्रियों से भरी बस और लग्जरी कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बस में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद बस पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिया थाना क्षेत्र के निकट चाडी गांव के पास आज सुबह करीब 7 बजे सड़क हादसा हुआ। नायब तहसीलदार छतरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बस ओसियां की तरफ आ रही थी, तभी घुमावदार मोड़ पर कार से टकरा गई। कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें एक महिला, 2 पुरुष और 2 बच्चे थे।
कार सवार की मौत, 12 घायल
जोधपुर के पास हुए बस और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। घटना के समय बस में 45 से अधिक यात्री सवार थे, जबकि कार में महिला-पुरुष सहित 5 लोग सवार थे। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
बस में सवार 10 यात्री भी घायल हो गए, जिन्हें ओसियां के सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया। यहां 5 घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया, जबकि 5 घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।
