
PALI SIROHI ONLINE
उम्मेदाबाद-मंगलवार को जवाई नदी के उम्मेदाबाद पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल छा गया। महिलाओं ने परंपरा के तहत नदी को चुनरी ओढ़ाई।पूजा-अर्चना कर नारियल अर्पित किया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर महिलाएं व ग्रामीण झूमते हुए नृत्य करते नजर आए। भीड़ अधिक होने पर पुलिस कांस्टेबल हड़मानाराम, विरमसिंह और नेनाराम ने एलाना, डांगरा व उम्मेदाबाद क्षेत्र में लोगोंसे पानी से दूर रहने की अपील करते हुए दिनभर सख्ती बरती। नदी के बहाव से खरल, उम्मेदाबाद, साफाड़ा और एलाना क्षेत्र के खेतों में पानी पहुंचा।
किसानों ने बताया कि खरीफ की फसलों को संजीवनी मिल गई है
बाजरा, मूंग और तिल जैसी फसलें पानी की कमी से मुरझाने लगी थीं, लेकिन अब खेतों में हरियाली लौटेगी। यदि जवाई का बहाव लंबे समय तक जारी रहा तो खेतों का जलस्तर बढ़ेगा और पीने का पानी भी मीठा हो जाएगा


