
PALI SIROHI ONLINE
पाली- ग्राम पंचायत के अरूण कुमार, प्रशासक जाणुदा पंचायत समिति मारवाड जंक्शन को 1,50,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।
जयपुर दिनांक 28 सितम्बर 2025। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देशन पर ए.सी.बी. पाली द्वितीय इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए अरूण कुमार, प्रशासक ग्राम पंचायत जाणुदा पंचायत समिति मारवाड जंक्शन जिला पाली को रिश्वत राशि मांग के कुल 2,70,000 रूपये (दो लाख सत्तर हजार रूपये) में से प्रथम किश्त के रूप में 1,50,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी पाली द्वितीय को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी से उसके रहवासीय मकान का पट्टा बनाने की ऐवज में अरूण कुमार, प्रशासक ग्राम पंचायत जाणुदा पंचायत समिति मारवाड जंक्शन जिला पाली द्वारा 2,70,000 रूपये (दो लाख सत्तर हजार रूपये) रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर भूवन भूषण यादव उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी रेंज जोधपुर के सुपरविजन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पाली द्वितीय के प्रभारी खींव सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं टीम के द्वारा रिश्वत राशि मांग सत्यापन करवाया जाकर आज दिनांक 28.09.2025 को ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी अरूण कुमार, प्रशासक ग्राम पंचायत जाणुदा, को कुल रिश्वत राशि मांग के 2,70,000 रूपये में से प्रथम किश्त के रूप में रिश्वत राशि 1,50,000 (एक लाख रूपये भारतीय मुद्रा तथा 50 हजार डमी नोट) लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रेन्ज, जोधपुर के श्री भुवन भूषण यादव उप महानिरीक्षक के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा अग्रिम कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
