
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर समेत जिलेभर में हुई बारिश से नदियों में पानी आने लगा है। इस बीच मंगलवार शाम को सुकड़ी नदी में दो लोग बह गए और उनकी मौत हो गई। वहीं एनडीआरएफ की टीम ने एक महिला को बचाया। घटना बागरा के साथू गांव की है।
इधर, जिले में पिछले 24 घंटों में औसत बारिश 8.1 एमएम दर्ज हुई है। जिले में जवाई नदी समेत 3 नदियों में पानी की आवक हुई है। बाकली बांध ओवरफ्लो हो गया।
जालोर में 4 दिन से मानसून लगातार सक्रिय हैं। कही भारी तो कही हल्की बारिश हुई है। जिले में सबसे अधिक बारिश बारिश भाद्राजून में 35 व जालोर में 24 एमएम व सबसे कम भीनमाल में दो एमएम दर्ज हुई। इसके अलावा जसवंतपुरा, रानीवाड़ा, चितलवाना व सांचौर में सिर्फ हल्की बूंदाबांदी हुई हैं।
अपने खेत पर जा रहे थे, बजरी की वजह से हुए गड्ढे में फंसी
जालोर तहसीलदार बाबूसिंह ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे साथू गांव निवासी पसिया देवी (32), छीपरवाड़ा हॉल साधू गांव निवासी कटूआ देवी (30) और छोटाराम (34) तीनों नदी के दूसरे किनारे इनके खेत पर पा रहे थे।
नदी में बजरी माफियाओं के द्वारा खोदे गए गड्ढे में पसिया देवी फंस गई। इसे बचाने के लिए छोटाराम और कटूआ देवी मदद के लिए आगे बढ़े तो वह भी डूबने लगे। सूचना मिलने पर थाना अधिकारी मोहनलाल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
इनमें से कटूआ देवी को बचाकर बाहर निकाला। बहोशी की हालात में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। जबकि इस हादसे में पसिया देवी और छोटाराम की मौत हो गई। शाम करीब 6:30 बजे दोनों के शव मिले।
नदी में फंसी बस
इधर जिले में सोमवार की सुबह से सुकड़ी व खारी नदी पूरे वेग के साथ बह रही हैं। इसके साथ ही देर रात को जवाई नदी का पानी भी जालोर पहुंच गया। जवाई नदी का पानी भैसवाड़ा डाइवर्जन पर पानी भर गया। निजी बस भी पानी के वेग में फस गई। जिससे जालोर से आहोर व जोधपुर जाने वाले रास्ता बंद हो गया। जिससे वाहनों को करीब डेढ़ किमी गुमा कर भैसवाड़ा गांव से निकालना पड़ा है। जालोर का बांकली बांध भी तेज बारिश के बाद ओवरफ्लो हो गया
जवाई बांध का गेज 50 फीट के करीब पहुंचा
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के कैचमेंट क्षेत्र में अच्छी बारिश के बाद लगातार पानी की आवक हो रही है। लेकिन 2 दिनों से हो रही बारिश से आवक फिर तेज हो गई जिससे मंगलवार को सुबह 8 बजे तक जवाई बांध का गेज 49.95 फिट दर्ज किया गया हैं। वही अभी भी बांध में तेज गति से पानी की आवक जारी हैं।
आज भी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी
मौसम विशेषज्ञ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जालोर में 4 दिन से बारिश का दौर जारी हैं। जिले में आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट व 27 व 28 को येलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश की संभावना जताई हैं।


