PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बिशनगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के डांगरा पेट्रोल पंप पर सेल्समेन के साथ मारपीट करने के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक बोलेरो कैंपर गाड़ी भी जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि 29 अक्टूबर को तिरुपति ऑयल डांगरा पेट्रोल पंप के सैल्समेन डांगरा निवासी करताराम पुत्र भीमाराम चौधरी ने रिपोर्ट दी कि रात करीब 2 बजे बोलेरो में आए कुछ लोगों ने 1500 रुपए का डीजल भरवाया था। पैसे मांगने पर मना कर दिया और मारपीट की। साथ ही तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने इस मामले में बाड़मेर के जसाई निवासी स्वरूपसिंह पुत्र कुम्पसिंह, बिशनगढ़ निवासी जसवंतसिंह पुत्र नारायणसिंह और चौहटन के दुधवा निवासी नरपतसिंह पुत्र तनसिंह को गिरफ्तार किया। 2 पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।