PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर नगर परिषद में बुधवार को पट्टों को लेकर हंगामा हो गया। प्रतिपक्ष नेता बसंत सुथार और परिषद आयुक्त दिलीप माथुर आमने-सामने हो गए। नेता प्रतिपक्ष ने आयुक्त पर आवेदकों को पट्टा जारी नहीं करने का आरोप लगाया। जिस पर आयुक्त ने कहा- जब मेरी मर्जी होगी, तब दूंगा। दोनों के बीच हुए विवाद को देखते के लिए चैंबर के बाहर भी भीड़ इकट्ठी हो गई।
प्रतिपक्ष नेता बसन्त सुथार ने बताया- गौडिजी निवासी ललित कुमार जूता सिलने का काम करता है। उसने करीब 2 साल पहले पट्टा बनाने के लिए नगर परिषद में अपनी फाइल जमा कर दी थी। वह पिछले 6 माह से प्रतिदिन पट्टा लेने के लिए नगर परिषद के शक्कर काट रहा है। लेकिन परिषद आयुक्त दिलीप माथुर हस्ताक्षर नहीं कर रहे है। आयुक्त रोजाना आज कल-आज कल कहकर निकाल देते है।
सुथार ने बताया- बुधवार को भी ललित अपनी पत्नी इन्द्रा देवी के साथ नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर के पास पट्टा लेने के लिए पहुंचा। इस पर दिलीप माथुर ने कहा कि जब मेरी मर्जी होगी, तब आप का काम कर दूंगा। यह कहते हुए युवक को चैंबर से बाहर निकाल दिया।
इसके बाद दोनों पति-पत्नी मेरे पास आए। मैंने आयुक्त से पट्टा देने की मांग की तो उन्होंने कहा कि मेरी मर्जी होगी तब मैं साइन करूंगा। इसी बात को लेकर दोनों में जोरदार बहस हो गई। सुथार ने आयुक्त पैसे लेकर पट्टा जारी करने का आरोप लगाया।
आवेदक बोला- 2 साल पहले लगाई थी फाइल
पट्टा आवेदक ललित ने कहा- 2 साल पहले फाइल लगाई थी। 7-8 महीने पहले पैसे भी जमा करा दिए। लेकिन नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर के द्वारा न तो कोई जवाब दिया जा रहा है और न ही पट्टा जारी किया। पिछले 6 माह से रोज आयुक्त माथुर के पास जा रहा हूं। लेकिन वे हर दिन डांट कर मुझे बाहर निकाल देते है।
आयुक्त ने कहा- भाइयों का ऑब्जेक्शन, इसलिए जारी नहीं किया
आयुक्त दिलीप माथुर ने बताया- मेरा किसी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ। बसंत सुथार मेरे पास पांच पट्टे लेकर आया था। मैंने सभी पर साइन कर दिए। और होंगे तो उन पर भी कर देंगे। हालांकि इसके बाद आयुक्त ने कहा कि जिसका यह पट्टा बनाना चाहते है। उसका बेचान हो चुका है और उसमे भाइयों का ऑब्जेक्शन आया हुआ है, इसलिए पट्टा नहीं बनाया है। उन्होंने प्रतिपक्ष नेता पर गलत पट्टे बनवाने का आरोप लगाया।