
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के करड़ा थाने की पुलिस ने उदयपुर में हत्या के मामले में पिछले 10 सालों से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस आरोपी से अभी पूछताछ कर रही हैं।
करडा थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधीयों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन धरकरभर अभियान के तहत करडा थाने की पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी करडा निवासी मनोहरलाल (38) पुत्र हरिराम विश्नोई को गिरफ्तार किया।पुलिस पूछताछ में उसने उदयपुर में करीब 10 साल पहले 2025 में सुखेर थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले में फरार चल रहा हैं। जिसकी गिरफ्तारी के बाद उदयपुर पुलिस को भी सूचना दी गई।
कार्यवाही टीम में थानाधिकारी कमलेश कुमार, हैड कॉस्टेबल शंकराराम, कॉस्टेबल हनुमानाराम सुरेशकुमार, भैराराम, देवाराम, दिनेशकुमार, कमला, प्रियंका, कृष्णराम व पुनमाराम रहे।


