
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बागोड़ा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए नरसीराम हत्याकांड मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि नरसीराम के भाई दूदाराम ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थी।
मृतक नरसीराम पत्नी की आंखों के सामने
यह घटनाक्रम मृतक की हुआ। वह किसी को बता ना दे, इसके लिए दूदाराम ने भाई की हत्या करने का आरोप ही उस पर मढ़ते हुए केस दर्ज करा दिया। जिसमें आरोप लगाया कि उसके एक व्यक्ति से अवैध संबंध है, उसके साथ मिलकर ये हत्या की गई है। इधर, अवैध संबंधों का खुलासा ना हो, इसके लिए मृतक की पत्नी भी चुप रही। पुलिस ने बताया कि मामला 25 मई की रात का है। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फांसी पर लटकाया था। मृतक के भाई दूदाराम ने 2 जून को बागोड़ा थाने में रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि उसके भाई नरसीराम की हत्या सांवलाराम ने की है। सांवलाराम और नरसीराम की पत्नी माफीदेवी के बीच अवैध संबंध थे। सांवलाराम ने नरसीराम के सिर पर वार किया और फिर उसे फंदे पर लटका दिया।
मृतक को भाई की पत्नी के अवैध संबंधों का पता था
शुरुआत में माफीदेवी ने कुछ नहीं बताया। बाद में समाज के लोगों के पूछने पर उसने सच्चाई बताई। नरसीराम का अंतिम संस्कार पहले ही हो चुका था। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ज्ञानचंद यादव ने
विशेष टीम बनाई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गवाहों और परिवादी से पूछताछ की। कलेक्टर के आदेश पर उपखंड मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नरसीराम का शव कब्र से निकालकर मेडिकल बोर्ड से पीएम कराया। इससे अवैध संबंधों सहित मौत का कारण स्पष्ट हुआ।
23 मई को सगाई के कार्यक्रम में दोनों में हुआ था झगड़ा
जांच में आया कि 23 मई को एक सगाई कार्यक्रम में नरसीराम और उसके भाई दूदाराम में झगड़ा हुआ था। इसके बाद घर पर भी नरसीराम, माफीदेवी और दूदाराम में विवाद हुआ। नरसीराम और माफी को शक था कि दूदाराम की पत्नी केलीदेवी के रणजीतसिंह से अवैध संबंध हैं। यह बात समाज में उजागर होने के डर से केलीदेवी, रणजीतसिंह और दूदाराम ने नरसीराम को मारने कीयोजना बनाई। 25 मई की रात तीनों ने मिलकर हत्या की। केलीदेवी ने माफी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि वह शोर न मचा सके। रणजीतसिंह ने नरसीराम के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। फिर दूदाराम ने कुल्हाड़ी से और रणजीतसिंह ने लाठी से वार किए। इससे नरसीराम की मौत हो गई। बाद में आत्महत्या का रूप दे दिया। पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में पुलिस ने केलीदेवी (34), दूदाराम (35) और रणजीतसिंह (40) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी केलीदेवी मृतक के छोटे भाई की पत्नी है और रणजीत उसका प्रेमी है


