
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने शनिवार सुबह पेड़ से टकराने से पिकअप चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर शहर थाना पुलिस पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पहचान शंकर पुत्र वगता गरासिया निवासी गिरवर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक सुबह के समय गिरवर में अपने खेत से सब्जी पिकअप गाड़ी में भरकर बेचने के लिए आबू रोड की तरफ आ रहा था। उस दौरान महात्मा गांधी स्कूल के सामने गाय बचाने के चक्कर में पिकअप नियंत्रित होकर पेड़ में जा घुसी और हादसे में चालक की मौत हो गई।