
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बिशनगढ थाना क्षेत्र के मांडवला गांव में बजरी भराने के लिए नहीं जाने पर माफियाओं ने एक श्रमिक को घर में घुसकर जमकर पीटा। उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित जौराराम ने एसपी ज्ञानचंद्र यादव को रिपोर्ट दी, उसने बताया कि वह मजदूरी करता है, 29 अप्रैल की रात खाना खाकर सो रहा था। इसी दौरान रात करीब 11 बजे के आ बजरी माफिया व बदमाशों घर के बाहर आकर गेट बजा कर बजरी भरने के लिए बुलाया, उसने मना किया तो गांव के समीया पुत्र नरमाराम, तेजा पुत्र पकीया, नारायण पुत्र पकीया और जीतीया पुत्र नरसा मिलकर लाठियां लेकर उसके घर पहुंचे। सभी भील समाज के हैं। चारों ने मिलकर घर के बाहर गालियां दी और बाहर आने को कहा। डर के कारण वह और उसकी पत्नी बाहर नहीं निकले। इसके बाद आरोपियों ने लोहे की फाटक को पीटना शुरू किया।
जौराराम ने हाथ जोड़कर विनती की कि पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है, वह गर्भवती है। इसके बावजूद आरोपियों ने घर के अंदर पत्थर फेंके। पीड़ित ने मोबाइल से आरोपियों की रिकॉर्डिंग की। तब वे धमकी देते हुए चले गए कि बाहर निकला तो हाथ-पैर तोड़ देंगे। थाने में रिपोर्ट करने गया तो वहीं तुझे मारेंगे।
डर के कारण दो दिन तक घर से बाहर नहीं निकला, उसने शुक्रवार को जालोर एसपी कार्यालय पहुंच कर आरोपिंयों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि सभी आरोपी बजरी भू-माफिया हैं। उसने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


