PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले में सायला थाना इलाके के सुराणा गांव के पास बुधवार देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बागोड़ा निवासी चैनाराम की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
हेड कॉन्स्टेबल कालूदान चारण ने बताया- सांचौर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के नान्दिया निवासी चैनाराम (30) पुत्र बाबूलाल भील कुछ काम को लेकर सायला के सुराणा आया था। देर शाम को सुराणा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में ले लिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची सायला थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर सायला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और गुरुवार को दोपहर बाद पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।