
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर की बिशनगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बिशनगढ़ से जालोर जा रहा था। इस दौरान उसके कब्जे से 1.57 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
बिशनगढ़ थानाधिकारी निंब सिंह ने बताया- थाने की टीम ने मांडवला से बिशनगढ़ की ओर जा रहे कोतवाली थाना क्षेत्र के कोलर गांव निवासी अनिल खान (27) पुत्र खैबर खान के कब्जे से 1.57 ग्राम स्मैक बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। कार्यवाही पुलिस टीम में थानाधिकारी निंब सिंह कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह, बद्रीनारायण रहे। एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।


