
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर से फालना सवारियां लेकर जा रही एक खालसा कम्पनी की बस मंगलवार को मादड़ी गांव के पास पलट गई। हालांकि इस दौरान बस में मौजूद सवारियों को चोट नहीं लगी। जिससे अस्पताल में इलाज के बाद सभी डिस्चार्ज कर घर भेज दिया।
बता दें कि जालोर से वाया आहोर होते फालना से सवारियां लेकर जा रही खालसा कम्पनी की एक बस मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे मादड़ी गांव के पास सिंगल रोड से होते हुए जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के शक्कर के लिए बस को रोड से नीचे उतारना पड़ा इसी दौरान बस पलट गई।
बस में बैठी थी 25 से ज्यादा सवारियां
बस में हादसे में समय 25 से अधिक सवारियां मौजूद थी। जिसमें तीन लोगों को हल्की चोट आई तथा अन्य सवारियों को कोई चोट नहीं आई। तथा तीनों का आहोर अस्पातल में ईलाज चल रहा हैं। अन्य सवारियों को ईलाज के बाद घर भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की रिपोर्ट बनाकर जांच शुरू की।