
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जिले के भाद्राजून स्थित देवासी समाज का अंबेडकर छात्रावास में शनिवार को मरुधर देवासी समाज का बालिका शिक्षा सम्मान व स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देवासी समाज की कक्षा 7 से 12 तक छात्राओं को व सरकारी नौकरी नव चयनित युवक युवतियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मरुधर देवासी समाज शिक्षण संस्थान अध्यक्ष नारायण लाल ने बताया कि मरुधर देवासी समाज का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय पशुपालक संघ अध्यक्ष लालसिंह, दिव्या सेवा संस्थान अध्यक्ष जालाराम देवासी, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, भूपेंद्र देवासी, श्रवण सिंह, सांवलराम देवासी रहे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा सरकारी नौकरी में नव चयनित युवाओं व युवतियों तथा छात्राओं को सम्मानित किया। जिसके बाद दिव्या सेवा संस्थान अध्यक्ष जालाराम देवासी ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां शिक्षित होंगी तो पूरा समाज प्रगति करेगा। साथ ही उन्होंने नशा मुक्त समाज की आवश्यकता पर भी बल दिया। नशा युवाओं को बर्बादी की ओर ले जाता है, इससे बचना और दूसरों को भी बचाना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के अंत में समाज के सभी लोगों ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और नशा मुक्ति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
इस दौरान बाबूलाल जी देवासी, हंसाराम देवासी, ढलाराम, नवीन, अशोक, करनाराम देवासी, सोगाराम गुडारामा, तुलसाराम सामुजा, सांवलराम बाला, ऊकाराम, बाबूलाल, रतन, लक्ष्मण गोविंदपुर, लाखाराम, राजू रातानाडा, कालूराम देवासी, सावलाराम व वसुंधरा देवासी दुदीया सहित बड़ी संख्या में देवासी समाज के लोग मौजूद रहे।