
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले के बागोड़ा एसडीएम हीरसिंह चारण व तहसीलदार मोहनलाल सियोल को प्रशासनिक कारणों से एपीओं किया है यह आदेश रविवार की देर शाम को जारी किए गए हैं। जिसके बाद उपखण्ड क्षेत्र के अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
बता दे रविवार की देर शाम को कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव धीरज कुमार सिंह ने एक आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक, तीन RAS अधिकारियों को एपीओ किया गया है, जिनमें बागोड़ा के एसडीएम हीरसिंह चारण भी शामिल हैं। उन्हें आगामी आदेशों तक कार्मिक विभाग में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं।
उसी दिन कुछ देर बाद राजस्व मंडल ने भी एक अलग आदेश जारी कर बागोड़ा के तहसीलदार मोहनलाल सियोल को एपीओ कर दिया है। ऐसे में बागोड़ा के दो प्रमुख प्रशासनिक पद एक साथ खाली हो गए हैं। बता दें कि हीरसिंह चारण की बागोड़ा में बतौर एसडीएम ये पहली पोस्टिंग थी, हालांकि अभी अचानक एपीओं करने का कोई कारण सामने नहीं आया हैं। फिलहाल विभाग ने इसे प्रशासनिक कारण बताया है


