
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बागोड़ा पुलिस ने आठ महीने पहले सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी भीनमाल निवासी दिनेश कुमार उर्फ दिनेश जाणी को गुरुवार को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है
भीनमाल डीएमपी अन्नराज पुरोहित ने बताया- बागोड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग अपने गांव में ही दर्जी के पास कपड़े सिलाने के लिए गई थी। इसी दौरान दर्जी ने नाबालिग का फोटो खींच कर अन्य आरोपियों को भेजा। जिस पर अन्य आरोपियों नाबालिग का पीछा कर फिर घर जाते समय रास्ते से पकड़ लिया।
वे उसे गांव के पास ही गोचर भूमि में एक नाड़ी है जहां लेकर गए और दो आरोपी दिनेश व खेताराम ने उसके साथ दुष्कर्म किया
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया- पीड़िता की रिपोर्ट पर 26 अगस्त 2024 को मामला दर्ज कर जांच शुरू की। और पिछले 8 माह से फरार 5 हजार का इनामी आरोपी को ऑपरेशन धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए बागोड़ा पुलिस टीम ने आरोपी भीनमाल थाना क्षेत्र के चारणीयो की ढाणी निवासी दिनेश कुमार उर्फ दिनेश जाणी पुत्र मोहनलाल विश्नोई को पकड़ कर गुरुवार को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया- दुष्कर्म मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले इसके साथी खेताराम को भी पकड़ कर जेल भेजा जा चुकी है। दो आरोपी घटना में सहयोग करने वालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान कार्यवाही टीम में हेड कॉन्स्टेबल राजुराम, कॉन्स्टेबल बाबूराम, रमेशकुमार, किशन गहलोत रहे।


