
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जिले के धानसा, सेरणा व मोदरान ग्राम पंचायतों को रामसीन में नहीं जोड़कर भीनमाल पंचायत में यथावत रखने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की और तीनों ग्राम पंचायतों को भीनमाल में ही रखने की मांग की।
ग्रामीण विक्रमसिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा पंचायत समितियों के पुनर्गठन के दौरान धानसा, सेरणा व मोदरान ग्राम पंचायतों को भीनमाल से हटाकर पंचायत समिति रामसीन में जोड़ा जाना प्रस्तावित किया हैं। लेकिन इन तीनों गावों के ग्रामीण ने इसको लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने गुरुवार को तीनों ग्राम पंचायतों को भीनमान में यथावत रखने व रामसीन में नहीं जोड़ने की मांग की हैं।।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि धानसा ग्रामपंचायत से भीनमाल पंचायत दूरी करीब 28 किमी है जबकि रामसीन की दूरी 55 किमी हैं। इसके अलावा धानसा, सेरणा व मोदरान से भीनमाल जाने के लिए हर घंटे बस व मोदरान से ट्रेन की सुविधा है। जिससे आमजन आसानी से भीनमाल आ जा सकते हैं। लेकिन रामसीन के लिए कोई यातायात सुविधा नही होने के कारण आने जाने में परेशानी रहती है तथा ग्रामीणों को पर्सनल वाहन कर जाना पड़ेगा। जिससे तीनों ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी रहेगी। जिससे तीनों ग्राम पंचायतों को यथावत रखने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन तीनों ग्राम पंचायत की तहसील व उप खण्ड मुख्यालय भी भीनमाल ही रखने की बात की।
इस दौरान विक्रमसिंह धानसा, धानसा सरपंच छैल कंवर राठौड़, मालसिंह, वरदाराम, गजेसिंह, पारससिंह राव, पवनसिंह, विजयसिंह, मंगलाराम परमार, भोपाल गिरी धानसा, श्रवणसिंह मोदरान, किरण कुमार, बालाराम, लक्ष्मण देवासी, किरन गर्ग, हितेश देवासी, साबीर खान, गोकुल राम, तेजाराम, मोहनलाल व मासक अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।