
PALI SIROHI ONLINE
जैसलमेर-जैसलमेर के BJP विधायक छोटू सिंह भाटी के बेटे भवानी सिंह भाटी को रॉयल्टी ठेकेदार शैतान सिंह के लोगों ने जमकर पीटा। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। फॉर्च्यूनर गाड़ी में तोड़फोड़ की और नाके पर आग लगा दी। हमले का वीडियो भी सामने आया है।
उधर, रॉयल्टी ठेकेदार ने खुद पर हमला होने की बात कही।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया- झगड़े का मुख्य कारण रॉयल्टी की दरों को लेकर है। मामले ने 26 लोगों को डिटेन किया गया है। हालांकि दोनों तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर रॉयल्टी नाके के पास पुलिस बल तैनात किया गया है। कच्चे नाके को आग किसने लगाई, इसकी पड़ताल की जा रही है, फिलहाल शांति है।
पत्थरों से भरे ट्रक को रोका, रॉयल्टी मांगने लगे
बताया जा रहा है कि गुरुवार को रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों ने पत्थरों से भरे ट्रकों सदर इलाके के सम रोड स्थित काहला फांटा पर रोक दिया। वहां हाथों में लाठी लेकर खड़े लोग रॉयल्टी मांगने लगे। इससे नाराज ट्रक ड्राइवरों ने ठेकेदार यूनियन के संरक्षक और विधायक के छोटे भाई नखत सिंह को कॉल किया। सुबह करीब नौ बजे नखत सिंह, विधायक के बेटे भवानी सिंह समेत कई लोग रॉयल्टी नाके पर पहुंच गए। यहां बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
लाठी-तलवारों से हमला किया
विधायक के बेटे भवानी सिंह ने कहा- जब हम बातचीत करने गए तो सामने वाले पक्ष ने झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान लाठी और तलवारों से हमला किया। नाके पर रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों ने ही आग लगाई। इसके बाद मेरी फॉर्च्यूनर गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की। इधर, घायलों को जैसलमेर के सरकारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
रॉयल्टी ठेकेदार बोला- हमारे ऊपर हमला हुआ रॉयल्टी ठेकेदार शैतान सिंह ने बताया- मैंने जैसलमेर में दुर्गा टिम्बर एंड ग्रेनाइट फर्म के नाम से रॉयल्टी का काम लिया। मेरे पार्टनर राजेंद्र सिंह हैं। हमने 10 करोड़ 10 लाख रुपए में मेसेनरी स्टोन का ठेका लिया है। आज दिन में हम रॉयल्टी नाके पर बैठे थे।
सदर थाने के एसआई गुमान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल बलदान और माइनिंग के आनंद भी हमारे साथ बैठे थे। इस दौरान 10-15 गाड़ियों में विधायक छोटूसिंह भाटी के बेटे भवानी सिंह, विधायक के भाई नखत सिंह, नखत सिंह के बेटे गिरधर सिंह 10-15 गाड़ियों में आदमियों को लेकर आए।
उन्होंने आते ही हम पर तलवारों-हथियारों से हमला कर दिया। हमारी 2-3 गाड़ियों में तोड़फोड़ की और नाके को आग लगा दी। हमारे लोगों से मारपीट की, जिनमें 2 लोगों की हालत गंभीर है। उनको जोधपुर रेफर किया गया है।
पिछले कई दिनों से अनबन चल रही है
रॉयल्टी को लेकर ठेकेदार यूनियन और रॉयल्टी ठेकेदार में कई दिनों से अनबन चल रही है। इसको लेकर 1 अप्रैल को जैसलमेर ठेकेदार एसोसिएशन ने रॉयल्टी ठेकेदार के खिलाफ कलेक्टर प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया था।
पुलिस की मौजूदगी में हुआ विधायक के बेटे पर हमला एसपी सुधीर चौधरी ने मौके पर पुलिस की मौजूदगी के दौरान झगड़े पर बताया कि पुलिस की 112 गाड़ी वहां गई थी और पुलिस बीच बचाव करने और झगड़े को शांत करने में लगी थी। लेकिन उस दौरान विधायक के बेटे की गाड़ी पर 20 से भी ज्यादा बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिस ने उनको वहां से सुरक्षित निकाला और हॉस्पिटल लेकर पहुंची।


