
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-परिवार से झगड़ा कर एक युवक ट्रेन की पटरी पर बैठ गया। उसने वीडियो कॉल कर एक रिश्तेदार को सुसाइड करने की बात कही। रिश्तेदार ने युवक की बेटी और बड़े भाई को बताया। दोनों उसे बचाने पटरी की तरफ दौड़े। पकड़ कर खींचा। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेन तीनों को उड़ाते हुए निकल गई। घटना रविवार रात 11:30 बजे जयपुर में जगतपुरा में सीबीआई फाटक रेलवे लाइन के पास हुई
घटना में खोह नागोरियान थाना इलाके के जय अम्बे नगर में किराये के मकान में रहने वाले सुमित सैन (40), उसकी बेटी निशा (15) और बड़े भाई गणेश (44) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के लोको पायलट ने खोह नागोरियान थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को जयपुरिया अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया
घर पर हुई कहासुनी के बाद सुसाइड के लिए निकला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घर पर परिवार के लोगों में मामूली विवाद हुआ था। इसके बाद सुमित घर से निकला और रेलवे लाइन पर जाकर बैठ गया।
सुमित ने एक रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया और घर के झगड़े के बारे में बताया। उसने उसे रेलवे लाइन दिखाई। रिश्तेदार ने लोकेशन पूछी तो सुमित ने फोन काट दिया। इसके बाद रिश्तेदार ने सुमित की बेटी निशा को बताया कि तेरे पापा पटरी पर बैठे हैं।
निशा अपने ताऊ गणेश को लेकर रेलवे लाइन जगतपुरा की तरफ भागी। सीबीआई फाटक के पास रात 11:15 बजे दोनों सुमित के पास पहुंचे। बेटी और बड़े भाई ने सुमित को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सुमित अपनी जगह से नहीं हिला। इसी दौरान हरिद्वार मेल ट्रेन आ गई। निशा और गणेश ने सुमित को खींचने का बहुत प्रयास कियातीनों ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर मौत हो गई।
मोबाइल फोन से हुई शिनाख्त
हरिद्वार मेल के लोको पायलट ने पुलिस रेलवे कंट्रोल रूम को ट्रेन से तीन लोगों के कटने की जानकारी दी। सूचना पर डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम और कंट्रोल रूम को जानकारी साझा की। डीसीपी के आदेश पर रामनगरिया और खोह नागोरियान थाना सीआई जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
मौके पर मिले टूटे मोबाइल से मृतकों की पहचान हुई। इसके बाद डेड बॉडी को जयपुरिया अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया। आज मेडिकल बोर्ड से तीनों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।


