PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में तो ऐसा लगता है कि मौसम स्थिर हो गया है। अक्टूबर का महीना खत्म होने जा रहा है पर राजस्थान में ठंड का कोई अता-पता नहीं है। अब हर जुबां पर एक सवाल है कि राजस्थान में कब ठंड आएगी? वहीं 29-30-31 अक्टूबर में मौसम कैसा रहेगा इसके जवाब में मौसम केंद्र जयपुर का Prediction है कि आने वाले तीन दिन प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। जिसकी वजह से दिन में हल्की गर्मी महसूस होगी तो वहीं, रात में ठंड का अहसास होगा।
अधिकतम तापमान बाड़मेर में दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस अंता बारां में दर्ज किया गया
14 शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम
राजस्थान के 14 शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम हो गया है। इसी प्रकार दिन का तापमान प्रदेश में 40 डिग्री के पास पहुंच रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने और तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बने रहने की संभावना है।