
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान पुलिस को आखिरकार नया मुखिया मिल गया है। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को राज्य का अगला पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। राजीव शर्मा ने पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पदभार संभाल लिया है।
राजीव शर्मा का डीजीपी के पद पर कार्यकाल 2 साल का होगा शर्मा को पुलिस सेवा का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। वे फिलहाल नई दिल्ली में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) के डायरेक्टर जनरल थे।
वे राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो, स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स के डीजी और राजस्थान पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर रह चुके हैं। वहीं, जोधपुर, झालावाड़, दौसा, राजसमंद, भरतपुर, जयपुर नॉर्थ के एसपी रह चुके हैं। इसके साथ ही जयपुर ट्रैफिक, सीबीआई जयपुर, सीबीआई दिल्ली में भी एसपी रहे हैं।


