
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में दो दिन फिर से भारी बारिश की आंशका है। एक नए लो प्रेशर सिस्टम के कारण यह चेतावनी जारी की गई है। इसका असर कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के 20 से ज्यादा जिलों शाम से दिख सकता है।
वहीं, गुरुवार दोपहर तक अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहेगा। केवल तीन जिलों कोटा, बारां और सवाई माधोपुर में तेज बरसात हो सकती है।
जयपुर शहर में आज सुबह करीब 20 मिनट तक तेज बरसात हुई। वहीं, बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर में 2 इंच तक हुई। इधर बारिश से जुड़े हादसों में 3 दिन में 20 लोगों की मौत हुई है।
सेल्फी लेते हुए डूबा स्टूडेंट, बुजुर्ग नदी में बहा
राजस्थान में भारी बरसात के बीच लगातार हादसे भी हो रहा हैं। बुधवार को बूंदी में झरने के बहाव में एक जेईई स्टूडेंट बह गया। छात्र की बॉडी करीब 8 घंटे बाद मिली। उसके दोस्तों ने बताया कि वो झरने के नीचे सेल्फी ले रहा था।
वहीं, टोंक में एक बुजुर्ग नदी में डूब गया। करौली में गंभीर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। जयपुर में कोचिंग बस ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों की जान पर बन आई।
बस नेशनल हाईवे के नजदीक पानी से भरे गड्ढे में फंस गई। बीते 72 घंटे में हुए हादसों में 20 लोगों की जान गई है।


