
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में शुक्रवार को गर्मी तेज रही। बाड़मेर, पिलानी, गंगानगर में दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, अलवर के में दोपहर बाद बादल छाए। मौसम विभाग ने शनिवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उसके प्रभाव से 15 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं, 27 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में अगले तीन-चार दिन दोपहर में धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की है।
राज्य में शुक्रवार का मौसम देखें तो जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, अलवर के अलावा झुंझुनूं के कुछ एरिया में दोपहर बाद आसमान में बादल छाए। हालांकि इन सभी शहरों में दिन में गर्मी तेज रही। सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर, पिलानी में रही, जहां का अधिकतम तापमान 44.4 और 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गंगानगर, कोटा, जैसलमेर, चूरू, धौलपुर, बीकानेर में, फलौदी और अलवर, जयपुर में लू चली।
27 अप्रैल से और तेज होगी गर्मी
पश्चिमी राजस्थान में तेज गर्मी से अभी कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम केंद्र जयपुर से जारी फोरकास्ट को देखें तो राज्य में 27 से 30 अप्रैल तक तेज गर्मी रहने और कई जगह दिन में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर में तेज गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


