
PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया-कस्बे से करीब 13 किलो मीटर दूर चोटीला गांव के समीप अरावली पर्वत श्रेणियों की गोद में सुकड़ी नदी तट पर विद्यमान मीणा समाज के आराध्य देव गौतम ऋषि महादेव का तीन दिवसीय वार्षिक लक्खी मेला रविवार से शुरू होगा। गौतम ऋषि मीणा समाज ट्रस्ट अध्यक्ष रताराम मीणा के अनुसार मेले में मेलार्थियों का आगमन रविवार से होगा। सोमवार को मेला परवान पर होगा तथा 15 अप्रेल मंगलवार को मेला विसर्जित होगा।
जिसमें पारपरिक रीति-रिवाज के साथ सिरोही, जालोर, पाली सहित पड़ौसी राज्यों से मीणा समाज के लोग भारी तादाद में बाबा के दरबार में हाजरी देने पहुंचेंगे।
सोमवार तड़के 4.45 बजे गंगा का अवतरण होगा। इस दौरान समाज के लोग विधि विधान के साथ गंगा मैया की पूजा-अर्चना कर विगत वर्षभर में दिवंगत हुए परिजनों की अस्थियों को गंगा कुण्ड में विसर्जित करेंगे।
मेले का फरमान जारी होते ही समाज करता है पालना
गौतम ऋषि मीणा ट्रस्ट तीस परगना मीणा समाज की ओर से मेले का फरमान (चिट्टी) जारी होते ही मीणा समाज के लोग पालना करते हैं। इस दौरान मांस-मदिरा के सेवन से दूरी बनाए रखते हैं। सदियों से चले आ रहे पारपरिक मेले के नियमों की सती से समाज पालना करता आ रहा है।
चप्पे-चप्पे पर रहती है पैनी नजर
गौतम ऋषि मेले में व्यवस्थाओं को लेकर समाज के कार्यकर्ताओं की ओर से परगना वार व्यवस्थाओं की जिमेदारी दी जाती है, जिससे कार्यकर्ता बखूबी तरीके से अंजाम देते हैं।
मेले में इन पर रहती है पाबंदियां
मेले में हथियार लेकर आने, शराब पीकर आने, ओरण भूमि में हरे वृक्ष काटने, रात्रि में नौ बजे बाद महिलाओं के नहीं घूमने, मुंह पर रुमाल बांधकर घूमने, झगड़ा करने, मेले में वीडियो, फोटोग्राफी करने पर सत पाबन्दी रहती है।
मेले में नहीं होता है वर्दीधारी पुलिस का प्रवेश
गौतम ऋषि महादेव मेले में सदियों से चली आ रही परपरा आज भी कायम है। मेला स्थल पर पुलिस वर्दीधारी का प्रवेश निषेध है।
परपराओं का हो रहा है निर्वहन
मेले में सदियों से चली आ रही परपराओं का मीणा समाज के लोग निर्वहन कर रहे हैं। मेले में बसाए गए अस्थाई बसेरों में बाहर से आने वाले मेहमानों व जवाइयों की समाज के लोग मेहमान नवाजी करने सहित कई परपराओं का निर्वहन किया जाता है।
मेला स्थल के बाहर अस्थाई चौकी
मेला क्षेत्र के बाहर अस्थाई पुलिस चौकी लगाई जाती है। जिसमें जिला कलक्टर द्वारा मेला मजिस्ट्रेट शिवगंज उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र व सहायक मेला मजिस्ट्रेट शिवगंज तहसीलदार श्याम सिंह चारण के निर्देशन में शांति व्यवस्था, यातायात परिवहन, पेयजल, पशुधन व मानवीय स्वास्थ्य सेवाओं व उसके अनुशासन व्यवस्थाओं का प्रबन्धन किया जाएगा। यातायात व्यवस्था के लिए पोसालिया जंक्शन, पंचदेवल, छिबागांव, राडबर, चोटीली, चोटीला रपट जंक्शन पर ट्रैफिक कंट्रोल की माकूल व्यवस्थाएं पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही है।


