PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ
पाली। तखतगढ थाना क्षेत्र के गोगरा गांव में खेत में पशु चराने को लेकर दो गुटों में विवाद। दो पक्षों में हुई लाठी-भाटा जंग में तीन लोग हुए घायल।
घटना की सूचना मिलती ही हेड कांस्टेबल पदमाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे,घायलों को एंबूलेंस से तखतगढ सीएचसी पहुंचाया गया,
गोगरा गांव के माताजी मंदिर के सामने की घटना है,
खेत में पशु चराने को लेकर बताया जा रहा विवाद
चिकित्सकों की टीम जुटी घायलो के उपचार में
बसंत सिंह ,भंवर सिंह को आगे रेफर किया है,
दोनों के सिर पर गंभीर चोटे बताई जा रही है,
वही गंगाराम जाट के सिर पर भी गंभीर चोटे आई हैं,
बाइट 1गंगाराम जाट घायल,
बाइट 2 भंवर सिंह राजपूत घायल
वीडियो