PALI SIROHI ONLINE
फालना में जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ (बीएमएस) ने मनाया राष्ट्रीय श्रमिकदिवस।————–। जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ (बीएमएस) के कार्यकर्ताओं ने मनाया राष्ट्रीय श्रमिक दिवस ।श्रमिक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर मनाया जाता है भगवान विश्वकर्मा को देवताओं के शिल्पकार और वास्तुकार माना जाता है उन्हें स्वर्ग और पृथ्वी के सभी भवनों का निर्माता माना जाता है
जिन्होंने देवताओं के लिए महल हथियार और वाहन बनाएं इस दिन आयोजन कर श्रमिकों और शिल्पकारों को सम्मानित किया जाता है ।इस अवसर पर कैलाश चंद ,महेंद्र सिंह मैफावत ,दीपक चौरसिया, शंकर लाल बोराणा ,फोरूलाल सैनी ,रतनलाल मीणा , यूसुफ मोहम्मद, वीरेंद्र सिंह चौधरी,अशोक पुरी ,भूपेंद्र सिंह भाटी, केसाराम देवासी ,घनश्याम अग्रवाल रवि डांगी,छैल सिंह खिंदाराआदि बीएमस कार्यकर्ता उपस्थित थे।