PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के नाबालिग बेटे के गाड़ी ड्राइव करते हुए रील बनाने पर उठे विवाद पर अब पार्टी बचाव में उतर गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बैरवा का बचाव करते हुए कहा है कि उनके बारे में अफवाहें फैलाकर कुछ लोग राजनीति को दूषित कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के नाबालिग बेटे के गाड़ी ड्राइव करते हुए रील बनाने और पुलिस एस्कॉर्ट करने पर हुए विवाद पर मदन राठौड़ ने कहा- बच्चे को लेकर जो था, वह मामला हमने खत्म कर दिया है। हमने उनसे पूछा था तो उन्होंने कहा था कि न तो उन्होंने कोई गाड़ी खरीदी। किसी दोस्त की गाड़ी थी। इसमें वह बच्चा बैठ गया। मेरी प्रेमचंद जी से बात हुई थी। हमने इस मामले को ड्रॉप कर दिया। वह प्रकरण लंबा है भी नहीं। मैं समझता हूं, इसको ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है। वह मामला समाप्त हो गया।
रशियन महिला मामले में कोई बीजेपी नेता नहीं
दिल्ली के होटल में रशियन महिला विवाद में फैल रही चर्चाओं के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा- इसमें बीजेपी का कोई नेता नहीं है। न किसी का लेना देना है। केवल चरित्र हनन का काम किया जा रहा है। मैं सोचता हूं, यह हल्की राजनीति है। इस स्तर पर किसी को उतरना नहीं चाहिए।
किसी भी व्यक्ति के लिए और इस प्रकार की चर्चा फैलाना, भ्रम पैदा करना, छवि खराब करना, मैं सोचता हूं राज नेताओं को इससे बचना चाहिए। मैंने भी एक अखबार में पढ़ा था, पता नहीं किसके लिए क्या लिखा, लेकिन लोगों ने इधर-उधर घुमाने की कोशिश की।
पूरी छानबीन करने के बाद कह रहा हूं, ऐसा कुछ नहीं मदन राठौड़ ने कहा- पहली बात तो यह है कि मैं मेरे नेताओं के बारे में पूरी तौर पर जानकारी लेता हूं, समझता हूं। कहीं किसी प्रकार की कोई बात होती है तो अपने स्तर पर पूरी छानबीन करते हैं। पूरी छानबीन करने के बाद अधिकृत रूप से कह रहा हूं न तो ऐसी कोई बात है। न कोई लेना है, न कोई देना है। कुछ भी नहीं है। केवल कपोल कल्पित घटनाएं करके किसी की छवि को खराब करने का षड्यंत्र है।
मदन राठौड़ ने कहा- किसी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं समझता हूं, जिसके पास काम नहीं होता है, वो क्या करें? किसी के पास कुछ नहीं है तो आसमान में कुछ भी शिगुफा छोड़ दिया। मैं सोचता हूं यह ठीक बात नहीं है। मैं कांग्रेस की उस महिला नेता का भी सम्मान करता हूं, लेकिन उन्हें भी इतने नीचे स्तर पर नहीं उतरना चाहिए।
किरोड़ी बोले- बैरवा के बारे में अफवाह फैलाने वाले राजनीति को दूषित कर रहे
मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने प्रेमचंद बैरवा का समर्थन करते हुए उन्हें लेकर अफवाह फैलाने वालों पर पलटवार किया। किरोड़ी ने एक्स पर लिखा- निरंतर जनसेवा कर रहे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के विषय में सफेद झूठ बोलकर अफवाह फैला रहे हैं। ऐसा करने वाले समाज और प्रदेश की राजनीति को दूषित कर रहे हैं। मैं ऐसी निंदित और कुत्सित राजनीति करने वालों की भर्त्सना करता हूं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठोड़
https://x.com/DrKirodilalBJP/status/1842512202508447778?t=bIIojvgtST6mg8FQse2fxQ&s=08
X की पोस्ट का स्क्रीनशॉट पढ़े