PALI SIROHI ONLINE
धोलपुर-खबर राजस्थान के धौलपुर जिले से है। देर रात हुए सड़क हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय अधिकतर सवारियां गहरी नींद में थीं। दरअसल देर रात धौलपुर जिले में बस और टैंपो में जोरदार भिडंत हुई है। जिन लोगों की मौत हुई है वे लोग शादी समारोह से से देर रात लौट रहे थे।
धौलपुर जिला पुलिस के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए। स्थानीय लोग भी मदद करते रहे। भीषण सड़क हादसा बाड़ी सदर थाना इलाके में होना सामने आ या है। पुलिस ने बताया कि सुनीपुर के नजदीक यह हादसा हुआ है। गांव के नजदीक से होकर गुजरने वाले एनएच11बी पर एक स्लीपर कोच बस ने टैंपो को टक्कर मारी। बताया जा रहा है कि हादसे में आठ बच्चों की मौत हुई है और तीन अन्य लोग भी जान गवां बैठे हैं। इसके अलावा तीन अन्य लोगों की हालत बेहद गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी में गुमट मोहल्ला में रहने वाले नहनू एवं जहीर के परिवार के साथ यह हादसा हुआ है। वे लोग बरौली गांव अपने रिश्तेदारों के यहां गए थे और उसके बाद भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान परिवार की महिलाएं और बच्चे एक टैंपो में सवार थे और घर के लिए रवाना हो गए थे। देर रात घर पहुंचने से पहले ये हादसा हो गया। हादसे में आठ बच्चों के अलावा दो महिलाएं एक पुरुष भी शामिल हैं। शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है।