PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
देसूरी।। देसूरी क्षेत्र के एक धार्मिक स्थान पर छोटे विद्यार्थी पिकनिक मनाने गए थे।इस दौरान सभी छोटे विद्यार्थियों व शिक्षकों शिक्षिकाओं पर अचानक मधुमखियों ने हमला कर दिया।हमले में दो दर्जन से ज्यादा छोटे विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही शिक्षक व शिक्षिकाएं भी घायल हो गई।बताया जा रहा है कि बस की छत पर मधुमखियों का सत्ता गिर जाने से मधुमखियों ने बस में बैठे छोटे विद्यार्थियों व शिक्षकों पर हमला कर दिया।मधुमखियों के हमले की खबर से आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से समस्त विद्यार्थियों व शिक्षकों को देसूरी अस्पताल पहुचाया
इस दौरान चिकित्सक हेमंत कुमार चिकित्सक राकेश कुमार मय स्टाफ ने तत्काल उपचार शुरू किया देसूरी पुलिस को सूचना मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल रघुवीर मीणा,सोहनलाल, आसूचना अधिकारी राकेश कुमार बलराम चौयल मौके पर पहुचे।ओर
मधुमखियों से घायल हुए छोटे विद्यार्थियों की कुशलक्षेम पूछी।फिलहाल समस्त छोटे विद्यार्थियों का उपचार चल रहा है।मधुमखियों के हमले की खबर सुन परिजन भी एक बारगी परेशान हो गए वे तत्काल अस्पताल दौड़े।