
PALI SIROHI ONLINE
श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट परगना सदस्यों हेतु निर्वाचन कांटा प्रथम के चुनाव मेवी कंला महादेव मंदिर में संपन्न
शेखर मीणा नारलाई मदनलाल कोट सोलंकीयान दोनों सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, मौजूद मीणा समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने किया भव्य स्वागत
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी! श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट परगना सदस्यों हेतु निर्वाचन कांटा प्रथम परगना से सदस्यों के लिए निर्वाचन विधिवत प्रणाली द्वारा निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार मीणा भू. अ. निरक्षक ने माननीय जिला न्यायालय सिरोही द्वारा वाद वरदाराम बनाम उमाराम दीवानी विविध प्र. सँ.49/2010आदेश दिनांक 07.03.2025,, 17/03/2025की पालना के तहत महादेव मंदिर मेंवी कला में चुनाव करवाए गए जिसमें शेखर मीणा पुत्र छोगाराम मीणा निवासी नारलाई एवं मदनलाल कोट सोलंकीयान निर्विरोध सदस्य निर्वाचित किए गए निर्विरोध निर्वासित सदस्यो को निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार मीणा द्वारा निर्वाचित सर्टिफिकेट प्रदान किया गया इस अवसर पर मीणा समाज के मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों शेखर मीणा सरपंच नारलाई व मदनलाल कोट सोलकीयान को साफा व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया!
फोटो संलग्न