
PALI SIROHI ONLINE
देसूरी | अणेवा गांव के पास रविवार को एक खेत में भालू का दो दिन पुराना शव मिला। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शव को कब्जे में लिया और देसूरी रेंज कार्यालय ले गई। रेंजर कानसिंह देवासी ने बताया कि शव एक कुएं के पास मिला। वहां प्लास्टिक पाइप मिला, इस पर भालू के दांतों के निशान थे। तीन पशु चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। पशु चिकित्सक नथाराम चौधरी ने बताया कि भालू के मुंह से खून निकल रहा था। रैबीज की आशंका है। शंका है। शव 48 घंटे पुराना था। रैबीज एक खतरनाक वायरल बीमारी है। यह संक्रमित जानवर के काटने से फैलती है। यह बीमारी तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है। विशेषज्ञों के अनुसार भालू में रैबीज का संक्रमण दुर्लभ होता है। फिर भी अगर कोई भालू असामान्य व्यवहार करता दिखे तो ग्रामीणों को विभाग को सूचना देनी चाहिए।


