
PALI SIROHI ONLINE
*चामुंडेरी भन्दर कोठार सहित विभिन्न गांव के ग्रामीणों के लिए अच्छी बड़ी खबर अगर आप डीजल खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर पढ़ने आपके लिए आवश्यक*
चामुंडेरी भन्दर के निकट बाली पिंडवाड़ा मेगा हाईवे पर स्थित मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर आज 16 अप्रैल 2025 से 1 महीने के लिए अन्य पेट्रोल पंप से ₹1 डीजल में नकद खरीदी पर कम लिया जाएगा पेट्रोल पंप संचालक योगेश मेवाड़ा ने बताया कि वर्तमान में सभी पेट्रोल पंप पर डीजल की रेट 91.37 रुपए चल रही है वही हमारे पेट्रोल पंप पर डीजल की रेट एक माह के लिए 90.37 रुपए ही प्रति लीटर लिए जाएंगे
मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पंप पर डीजल की रेट अचानक ₹1 घटाने के चलते वाहन चालकों ने जानकारी मिलते ही अन्य वाहन चालकों को भी खबर फॉरवर्ड करना शुरू कर दिया वही बाली पिंडवाड़ा मेगा हाईवे पर चलने वाले बाहरी भारी वाहनों ने भी यही डीजल भरवा कर छूट का लाभ ले रहे हैं


