
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी में देवली पाबूजी और ढारिया में शिविर का आयोजन शिविर में हुये लोकहित के काम, स्वामित्व कार्ड व आवासीय पट्टो का वितरण
पाली, 3 जुलाई। शुक्रवार को रानी ब्लाक के गा्रम पंचायत राजीव गाँधी सेवा देवली पाबूजी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय अन्तोदय सम्बल पखवाडा शिविर का आयोजन किया गया ।
अधिकारियों ने किया शिविर का निरीक्षण
शिविर प्रभारी विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में जनता की परिवेदनाओं का निस्तारण किया गया । इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस बिरजू चौधरी , उपखण्ड अधिकारी भंवरलाल विश्नोई द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया।
शिविर में स्वामित्व कार्ड व आवासीय पट्टो का वितरण
शिविर में पंचायती राज की योजना स्वामित्व कार्ड वितरण व आवासीय पट्टों का वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा भूमिनामान्तरण) व बंश्वारा के कार्य किये गये एवं चिकित्सीय जांग्य चिकित्सा विभाग द्वारा की गयी।
इस अवसर पर अन्य विभागों द्वारा किया सरकार की विभिन्न योजनाओं सें जनता को लाभान्वित किया गया ।शिविर में शिविर प्रभारी नारायण सिहं ,तहसीलदार मनोहर सिह, सरपंच नारायण लाल परमार पं.स. सदस्य इन्दरसिंह ,दलाराम चौधरी, जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित, पटवारी जसवन्तसिंह, ग्राम विकास अधिकारी राकेश विश्नोई, ग्राम रोजगार सहायक हरीश परिहार व अन्य विभागों के कार्मिक व वार्डपंचगण व आमजन उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत ढारिया में शिविर आयोजन
इसी प्रकार ग्राम पंचायत ढारिया मे स्थानीय ग्राम पंचायत भवन मे पण्डित दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में प्रभारी मदन सिंह राजपुरोहित नायब तहसीलदार के निर्देशन मे आमजन के अनेक कार्य किये गये साथ उनकी परिवेदनाओं का निस्तारण किया गया।

शिविर में प्रशिक्षु आईएएस बिरजू चौधरी एंव उपखण्ड अधिकारी भंवर लाल विश्नोई ने शिविर का निरीक्षण किया। इस शिविर मे पंचायती राज विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के तहत पटटा एंव स्वामित्व कार्ड वितरण किया गया।राजस्व विभाग द्वारा म्युटेशन नामान्तरण बंटवारा एंव विभिन्न विभागो द्वारा विभिन्न योजनाओ से जनता को लाभान्वित किया गया।
शिविर मे पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा राजपुरोहित ,उप सरपंच जन्मजय सिंह राठौड ग्राम पंचायत ढारिया पटवारी रेश कुमार बोस, ग्राम विकास अधिकारी तेजपाल सिंह ,कनिष्ठ सहायक गोरधन लाल, कृषि पर्यवेक्षक रामअवतार, वार्ड पंच समस्त आंगनवाडी स्टाफ ग्राम वासी दलपत सिंह, अचलाराम चौधरी, पोमाराम चौधरी एंव ग्रामवासी उपस्थित रहें ।
पोमाराम को मिला पट्टा खिला चेहरा सरकार को दिया धन्यवाद
आज आयोजित शिविर में पोमाराम पुत्र खंगार राम सीरवी निवासी ढारिया पंचायत रानी का निवासी आये और उन्होंने बताया कि मुझे आज कार्यालय ग्राम पंचायत में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय संबल पखवाडा शिविर में स्वामित्व योजना अंतरगर्त मेरे आवासीय मकान का स्वामित्व कार्ड मय पट्टा जारी किया गया है। पोमाराम ने इसके लिये मुख्यमंत्री और सरकार को धन्यवाद दिया। मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी बिरजू चौधरी व उपखंड अधिकारी भंवरलाल बिश्नोई शिविर प्रभारी मदन सिंह राजपुरोहित ,नायब तहसीलदार जन्म जय सिंह, आदि मौजूद रहे।