
PALI SIROHI ONLINE
बोया में भादवी बीज माहौल भक्ति और आस्था से सराबोर हुआ
सेवाडी। भादवी बीज पर लोकदेवता बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई जगह विशाल शोभायात्राओं का आयोजन किया गया, जिनमें समाज के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और बाजे-गाजे के साथ भक्ति में डूबे नजर आए।
शोभायात्राओं के दौरान बैंड-बाजे के साथ बाबा रामदेव की पालकी निकाली गई तथा महिला-पुरुष श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते और पारंपरिक नृत्य करते नजर आए। बोया गाँव के ओरण वाले बाबा रामदेवजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाकर व मेला भरा और प्रसाद वितरण व भजन संध्या जैसे कार्यक्रम हुए, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के भी अनेक भक्तों ने भाग लिया। गांवों की गलियों में जयकारों की गूंज सुनाई दी, जिससे पूरा माहौल भक्ति और आस्था से सराबोर हो गया
।भादवी बीज के पर्व पर बाबा रामदेव जी के भक्तों में आस्था और उमंग का माहौल रहा। शोभायात्राओं, मेले, सांस्कृतिक आयोजनों और सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए यह पर्व एक जनोत्सव के रूप में मनाया गया, जिसमें हर वर्ग और आयु के लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।