
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बीजापुर में प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, बहुजन महापुरुषों कि विचारधारा पर चलकर समाज आगे बढेगा
बीजापुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती पर डॉ. भीमराव अंबेडकर संघ समिति बीजापुर एवं कुडाल द्वारा 12 वां प्रतिभा सम्मान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योति बा फूले एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में अशोक मेघवाल ने कहा कि न्याय पालिका में जाकर ही अपने अधिकारों की रक्षा की जा सकती है। मोतीलाल हिरागरं ने कहा कि वोट को बेटी की तरह सम्भाल कर वोट देना चाहिए। गोमा राम रमेशा ने कहा कि बहुजन महापुरुषों की विचारधारा पर चल कर ही हम अपने समाज को बढ़ा सकते हैं।
सम्मान समारोह में 45 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कपूराराम पारंगी, रमेश सरेल, मोहनलाल भटनागर, भरत कुमार, संजय कुमार मेंशन, बगदाराम, सुरेश कुमार, हिम्मत हाटेला, महेन्द्र हाटेला, महेन्द्र कुमार एवं शिवलाल रमेशा सहित ग्रामीणों ने भाग लिया।


