
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के बीजापुर निवासी कांता पुत्री मोहनलाल घांची निवासी बिजापुर दिनांक 20/01/2024 को घर से सुबह 10:00 बजे अपने ससुराल रानी जाने को निकली थी बाली पहुचते ही उसके बाद से लापता है जिस पर परिजनो ने अपने स्तर पर खोजदीन शुरू कर दी थी रिश्तेदारो से फोन पर पता किया लेकिन किसी भी तरह कोई जानकारी नही मिलने पर है , इस मामले को लेकर युवती के परिजनों ने स्थानीय थाने बाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी युवती का कोई सुराग नही मिलने पर परिजनों ने समाज से गुहार लगाई जिसमें घांची समाज महा सभा द्वारा पाली विधायक भीमराज भाटी की मौजूदगी में पाली जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।


