
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-बुजुर्ग विधवा महिला को उसके देवर और बहू ने रात के समय पेड़ से जंजीर से बांध दिया। घटना के समय महिला के दोनों बेटे बाहर थे। सोमवार सुबह चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और महिला को मुक्त करवाया, वहीं आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला भीनमाल थाना क्षेत्र के मिंडावास गांव का है। महिला को जंजीर से बांधने का एक वीडियो भी सामने आया है।
सीआई रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि विधवा महिला पारू देवी (63) को जंजीर से पेड़ से बांधा गया था। पड़ोसी अमर दान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को मुक्त करवाया। वहीं आरोपी बहू सीता (28) पत्नी भावेश (30) को गिरफ्तार किया गया है, जिससे मामले में पूछताछ की जा रही है।
महिला बोली-तीन दिन से रोटी नहीं दी
विधवा महिला पारू देवी वीडियो में कह रही है कि रविवार रात को देवर केवडाराम और बहू सीता ने सोपाराम के साथ मिलकर उसे जंजीर से बांधा। केवडाराम के घर से ताला लाया गया था, जिसमें मेरी बहू भी शामिल थी। मुझे रोटी खाए तीन दिन हो गए हैं, मुझे खाना नहीं दिया गया। मेरा ताला खोलने वाला कोई नहीं है।
वीडियो में एक पड़ोसी ने पूछा-रात को मैंने केवडाराम को फोन किया था, तो उसने बताया कि महिला पर देवी-देवताओं का प्रकोप है।” इस पर महिला ने कहा-कोई देवी-देवता का प्रकोप नहीं है। मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। मेरी टांग और उंगली पर बहू ने चोट भी मारी है।
पति की तीन साले पहले हो गई थी मौत
जानकारी के अनुसार, पारू देवी के पति हटाराम चौधरी की तीन साल पहले मृत्यु हो चुकी है। उनके दो बेटे, भावेश (30) और गौतम (20), मुंबई में रहकर काम करते हैं। घर में विधवा महिला और उसकी बहू सीता ही रहती है।


