
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक मामले में मूल कैंडिडेट और डमी कैंडिडेट के फोटो एडिट कर मिक्स करने के आरोपी को एसओजी की टीम ने भीनमाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।
एटीएस और एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी. के. सिंह ने बताया- आरोपी रामनिवास विश्नोई से पूछताछ में मिली जानकारी पर भीनमाल निवासी महेंद्र कुमार पुत्र मंछाराम बोराणा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में अब तक 100 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया-महेंद्र कुमार भीनमाल में अजंता फोटो स्टूडियो नाम से दुकान चलाता है। जहां शादियों व अन्य आयोजनों की फोटो व वीडियो एडिटिंग का काम करता है। आरोपी महेंद्र कुमार ने 2021 में उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में रामनिवास विश्नोई और हनुमानाराम की फोटो एडिट कर मिक्स किया था। इसके अलावा नरपत लाल व हनुमानाराम की फोटो मिक्स कर नई फोटो बनाई थी।
महेंद्र ने मूल अभ्यर्थियों के साथ डमी अभ्यर्थियों की फोटो मिक्स कर नई फोटो बनाई थी। इन फोटो का उपयोग हनुमानाराम ने 14 सितंबर 2021 नरपतलाल के एडमिट कार्ड पर लगाकर परीक्षा दी। इसके अलावा हनुमानाराम ने रामनिवास के साथ एडिट फोटो को रामनिवास के एडमिट कार्ड पर लगाकर 15 सितंबर 2021 को परीक्षा देकर दोनों को लिखित परीक्षा में पास करवाया था। एसओजी टीम महेंद्र कुमार से इस तरह के अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता को लेकर पूछताछ कर रही है।


