
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के निंबावास गांव में एक शादी समारोह के दौरान मेहमानों को अफीम परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आयोजकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना 18 अप्रैल की है। महेंद्रसिंह के बेटे श्रवणसिंह की शादी में प्रतिभोज के दौरान मेहमानों को अफीम परोसी गई। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति सफेद कमीज-धोती और साफा पहने दिख रहा है। वह स्टील की केतली से प्लास्टिक के कप और छोटी बोतलों में अफीम का नशीला पेय परोस रहा है। जाजम पर बैठे करीब 15-20 लोग इस नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर ‘ऑपरेशन नशा विहान’ चलाया जा रहा है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई। जालौर के पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के नेतृत्व में शादी के आयोजक महेंद्रसिंह और बाबूसिंह पुत्र कालूसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना बागोड़ा के थानाधिकारी आगे की जांच करेंगे।


