
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वणधर में एक नए कक्षा-कक्ष का निर्माण हुआ है। यह कक्षाकक्ष सेवानिवृत्त टीचर और भामाशाह विजयराज शर्मा की पहल पर बनाया गया है। उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति के समय इस कक्षाकक्ष के निर्माण की घोषणा की थी।
8 लाख रुपए की लागत से बने इस कक्षाकक्ष का उद्घाटन विजयराज शर्मा की पत्नी सुकी देवी ने किया। उद्घाटन समारोह में परिवार के सदस्य और ग्रामवासी मौजूद रहे। विद्यालय परिवार ने भामाशाह परिवार का फूलमाला और साफा पहनाकर स्वागत किया। भामाशाह परिवार ने विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सोहिनी कुमारी विश्नोई ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गांव के प्रमुख नागरिक धनराज शर्मा, नरपतलाल शर्मा, एडवोकेट ललित पुरोहित समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
विद्यालय के व्याख्याता मनोहरलाल विश्नोई, सुरेश कुमार, गंगा कुमारी सहित समस्त स्टाफ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मांगीराम ने किया।