
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-निम्बावास से जेरण फाटा तक का हाइवे पूरी तरह बदहाल हो चुका है। करीब एक दशक से इस सड़क पर कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जगह-जगह बने बड़े गड्डों के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह मार्ग बागोड़ा रोड से जुड़ता है। इससे इस मार्ग का महत्व और भी बढ़ जाता है। लंबे समय से उपेक्षित रहने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है। खराब सड़क के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
भाजपा जिला मंत्री इन्द्र सिंह राणावत ने इस मुद्दे पर संबंधित विभाग से सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। राणावत ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो जन आंदोलन किया जाएगा।


