PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-जालौर जिले में देवासी संकल्प सेवा संस्थान द्वारा श्री जेतेश्वर संकल्प ज्योति प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले के सात ब्लॉक में एक साथ आयोजित इस परीक्षा में कुल 450 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। समन्वयक जोधाराम देवासी के अनुसार, परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली। इसमें सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, मानसिक योग्यता, कंप्यूटर, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल और देवासी समाज की संस्कृति से संबंधित 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। परीक्षा में कक्षा 9 से 12वीं तक के 200 और स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के बाद आयोजित करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में डॉ. रमेश देवासी, डॉ. वरधाराम देवासी, भीनमाल नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सांवलाराम देवासी और प्रोफेसर गजेंद्र ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। देवासी संकल्प सेवा संस्थान राजस्थान द्वारा आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।