
PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के भन्दर राजकीय हॉस्पिटल में डॉक्टर दीपक हिंडोनिया ने आज ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया के निर्देशन में पदभार ग्रहण किया। नाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी के जॉइन करने पर ग्रामीणों एवं भामाशाहों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
काफी लंबे समय से भन्दर में पीएसी और डॉक्टर की मांग थी जिसको विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयासों से पूरा किया गया आज हॉस्पिटल में भवर लाल बोहरा भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष अशोक भाई बोहरा भामाशाह अमृतलाल बोहरा सरपंच कपूरा राम मेघवाल एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा डॉक्टर का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।





चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान