
PALI SIROHI ONLINE
गिरीश व्यास/पिंटु अग्रवाल
जवाई बांध की सहायक बेड़ा नदी पूरे यौवन से बह रही है नाना बेडा क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में सुबह से जोरदार बारिश के कारण बेड़ा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी करीब 4:50 फीट ऊपर से बह रही है और नदी के बहाव को देखते हुए नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा व बेड़ा चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा लोगो को सावधान बहते जल में नही उतरने को लेकर आमजन को जागरूक करते नजर आए: बेडा क्षेत्र में 12 एम एम बारिश दर्ज की गई: वही बेड़ा तालाब लबालब होने को आतुर है उम्मीद है एक अच्ची बारिश में तालाब भरने की किसान उम्मीद कर रहे



