
PALI SIROHI ONLINE
गिरीश व्यास बेडा
बाली। बेड़ा में कष्ट भुज हनुमान जी के पाटोत्सव में भजनों की धूम
बेड़ा बस स्टैंड पर देर रात तक चले भजनों के सुरों में श्रोता जमकर नाचे। यह एक अद्वितीय अवसर था हनुमान जी की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए।
गायक कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति
गायक कलाकार कुलदीप सिंह रावणा, पूजा जोगासन, हजारिमल राठौड़ और हास्य कलाकार जुगल किशोर रावल ने बालाजी की एक से बढ़कर प्रस्तुति दी। उनकी आवाज़ में श्रोता इतने खो गए कि वे जमकर नाचने लगे।
विशेष पूजन अर्चन और ध्वजारोहण
इससे पहले, बालाजी का विशेष पूजन अर्चन किया गया। श्रवण माली द्वारा ध्वजा रोहण शुभ वेळा में किया गया। यह एक पवित्र और शुभ अवसर था जिसमें सभी श्रोता ने भाग लिया।
भजनों के सुर में बंधे श्रोता
देर रात तक चले भजनों के सुरों में श्रोता जमकर नाचे। यह एक अद्वितीय अवसर था हनुमान जी की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए। सभी श्रोता ने इस अवसर का आनंद लिया और हनुमान जी की कृपा को प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की।


