
PALI SIROHI ONLINE
बर मारवाड़-बर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक युक्क के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट का वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपियों ने सोशल मीडिया ग्रुप पर मारपीट की घटना को पाली-ब्यावर इलाके की बताते हुए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। चूंकि रायपुर इलाके में कुछ दिन पहले एक युवक से बेरहमी से मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस को पता चला था। हालांकि उस वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते
पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन इन तीनों आरोपियों ने कहीं और जगह की पुरानी घटना का वीडियो को यहां का बताते हुए सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया।
बर थाना प्रभारी राज दिपेंद्रसिंह ने बताया की 12 जून को वाट्सएप ग्रुपों में एक युवक को हाथ-मुंह बांधकर पीटते हुए दिखाने वाला वीडियो वायरल हुआ। वीडियो की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने टेक्निकल एनालिसिस और खुफिया जानकारी के आधार पर पहचान कर हिरासत में लिया। पूछताछ में वीडियो शेयर करने की बात कबूलने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मसूदा पुलिस ने हेमा काठात पुत्र इस्माइल काठात (28), राष्पुरा, थाना मसूदा, रायपुर थाना पुलिस ने अल्ताफ कुरैशी पुत्र अब्दुल सलाम (32), कुरैशी मोहल्ला, झूठा गली, थाना रायपुर व बर पुलिस ने अजीत पुत्र अहमद (22), झीतड़ा, थाना बर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की हर कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा। वायरल वीडियो की पूरी तकनीकी जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी और तेज की गई है।


