
PALI SIROHI ONLINE
बाली-श्री वैष्णो देवी माता दी मंडल का हुआ स्नेह मिलन,
श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली का श्री गणेशोत्सव के उपलक्ष में 14 वा वार्षिक स्नेह मिलन श्री फुलेश्वर मंदिर , कोट बालियान में आयोजित हुआ।
आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 वी श्री वैष्णोदेवी माता दी यात्रा दिनांक 05.09.25 को बाली से शुभारंभ होगी। जिस निमित कार्यकर्ता स्नेह मिलन संत ओ संत ओबा महाराज , प्रेम गिरिजी, एवं रामा जीभोपाजी की निश्रा में आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न गांवों से 400 के करीब माता दी सदस्य बंधुओं ने भाग लिया।
ऐतिहासिक स्नेह मिलन की शुरुआत संतों एवं अतिथियों ने भारत माता एवं वैष्णोदेवी प्रतिमा को दीप प्रज्वलन कर की।
कार्यक्र में अतिथि स्वरूप संरक्षक महावीर सिंह देवड़ा, विहिप जिला अध्यक्ष वनाराम चौधरी, देवेंद्र दवे, ट्रस्टी श्रीपाल कितावत, ट्रस्टी प्रवीण कितावत, ट्रस्टी कमलेश धोका, प्रकाश कितावत, जालमसिंह राजपुरोहित , संयोजक छगन प्रजापत रहे। नरेन्द्र परमार ने मंडल के कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए यात्रा के नियम एवं अनुशासन के बारे में बताया एवम धर्म , राष्ट्र के लिए तन मन धन से समर्पण का आह्वान किया। 21 सितम्बर विहिप द्वारा आयोजित पाली में हिंदू शंख नाद में ज्यादा से ज्यादा तादात में सभी सदस्य पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

4 सितंबर को भाटूंद में आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाए का निवेदन किया।
कार्यक्रम में वना राम जनवा, महावीर सिंह देवड़ा,देवेंद्र दवे, सुरेश रावल ने अपने विचार रखे कार्यक्रम को सफल बनाने में नेतीराम जनवा , प्रकाश देवासी, रमेश चौधरी, पुष्कर माली एवं मेडल के सभी सदस्य एवं कोट ग्रामवासियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सभी संतों का दुपट्टा एवं शाल एवं अतिथियों का दुपट्टा एवं साफा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के भोजन लाभार्थी हीरालाल जी जनवा, प्रकाश जनवा रहे। कार्यक्रम का संचालन मोती सिंह राव ने किया।