
PALI SIROHI ONLINE
श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई कमेटी की मीटिंग हुई लोनावला में
श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई कमेटी की मीटिंग मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र परमार की अध्यक्षता में लोनावला में हुई। सचिव किरण कितावत ने बताया कि मीटिंग में मंडल पदाधिकारी सहित 16 कमेटी सदस्य उपस्थित रहे। मीटिंग में अध्यक्ष नरेन्द्र जबपरमार ने पूर्व में कमेटी मीटिंग का जिक्र करते हुए मंडल की वार्षिक साधारण सभा एवं चुनाव के बारे में कमेटी सदस्यों से विचार विमर्श करते हुए मंडल की साधारण सभा एवं चुनाव का दिन सर्वसम्मति से निर्णय लिया। जिसके लिए चुनाव संबंधित तैयारी के लिए मंडल के सभी सदस्य बंधुओं तक सूचना पहुंचे एवं उपस्थित रखने का प्रयास करे। मंडल द्वारा बाली गांव एवं समाज हित कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी बाली जैन समाज के हर युवा बंधु और सदस्य को समाज के स्वार्थ कार्य में योगदान करवाना। मंडल चुनाव 28.09. 25 को करने का निर्णय लिया गया। मंडल कमेटी सदस्य बंधुओं का दो दिवसीय दिनांक 11.07,25 से 13.07.25 कार्यक्रम एवं मीटिंग रही। सभी सदस्य बंधुओं का बाली गांव हित विचारों पर चर्चा हुई। मीटिंग में नरेन्द्र परमार, किरण कितावत, कमलेश धोका, मुकेश भंडारी, चंपक राठौड़,विक्रम राठौड़, भेरूमल राठौड़, महेंद्र सिरोया, चंपक सिरोया, जितेन्द्र भंडारी,उत्तम पुनमिया, हसमुख राणावत,भरत राठौड़, प्रदीप भंडारी, नवनीत राठौड़ ,हसमुख राठौड़ उपस्थित रहे। मीटिंग लोनावला महेंद्र सिरोया बंगला पर आयोजित की गई। परमार ने अध्यक्ष कार्यकाल में मंडल के सभी कमिटी सदस्य बंधुओं एवं समाज के बंधुओं का सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए। हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया ।


