
PALI SIROHI ONLINE
निराश्रित गौ वंश ,गायो की सुरक्षा ,को लेकर 15 को बाली चलो गौ भक्तो का आव्हान ..
बाली : उपखंड क्षेत्र के बिजापुर आस पास के गाँवों मे निराश्रित गौ वंश गायो के वाहनों की चपेट में आने से आए दिन गौ वंश मौत का शिकार होरहे है आए दिन गली मोहल्ले में प्लास्टिक खाने को मजबूर है स्थानीय गौ भक्त सामाजिक कार्यकर्ता भवानी सिंह राजगुरु ने बताया कि पिछले कई सालों से उपखंड अधिकारी ,ग्राम पंचायत बिजापुर को लिखित व्यक्तिगत मिलकर इस विषय पर मांग रखी है लेकिन ग्राम पंचायत बिजापुर द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश बावजूद भी कोई ध्यान नही दिया जारा है जिससे आए दिन गौ वंश प्लास्टिक खाने एवं अज्ञात वाहनों के चपेट में आने से मौत का शिकार होरहे है गाय हमारे लिए पूजनीय हमारे आस्था का विषय है इस तरह उनकी दुर्दशा अब और बरदास नही करेंगे…अंतिम रूप से ज्ञापन देकर अल्टीमेटम दिया जाएगा अगर प्रसासन संज्ञान नही लेगा तो गौ भक्त सड़को पर उतरने को मजबूर होंगें जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी ..