
PALI SIROHI ONLINE
काकराडी मे आग लगने से केलुपोश मकान जलकर हुआ खाक ग्रामीणो ने सरकार से मुआवजे की रखी मांग
बाली उपखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मे ग्राम पंचायत काकराडी के गोईरी फली के पहाडो मे आग लगने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है मंगलवार सुबह से आग की लपटो ने इतनी तेज रफ्तार पकडी की एक केलुपोश मकान को चपेट मे ले लिया नाथाराम का मकान जलकर पुरा खाक हो गया मकान मे पडा अनाज व कुछ घरेलु सामग्री भी जलकर खाक हो गई। आग की सुचना मिलते ही भाजपा युवा नेता मुकेश गरासिया अरडवा व समाज सेवी भुताराम काकराडी मौके पर पहुंचे तथा तुरंत लोगो को वहा से हटाया और अग्निशमन को सुचना दी अग्निशमन के आने तक पुरा पहाड व मकान जलकर खाक हो चुका था आग लपटे बढती ही जा रही थी तभी मौके पर पहुंची अग्निशमन मोटर ने ग्रामीणो की साहयता से आग पर काबू पा लिया ।
भाजपा युवा नेता व समाज सेवक गरासिया ने सरकार से पीडित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है ।
युवा नेता मुकेश गरासिया ने कहा की अभी भी आस पास के मगरो मे आग की लपटे जारी है प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेवे वरना आदिवासियो को भारी नुकसान उठाना पड सकता है मौके पर काफी संख्या मे आस पास के लोग आग बुझाने को पहुच गये
।


